UP Police Gk Questions In Hindi | उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

आज के इस लेख में हम आपके लिए UP Police Gk Questions In Hindi उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है यदि आप UP Police की तैयारी कर रहे है तो यह प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाले है तो आप इन सभी प्रश्नों को लास्ट तक जरुर पढ़े

UP Police Gk Questions In Hindi | उत्तर प्रदेश पुलिस जीके महत्वपूर्ण प्रश्न

UP Police Gk Questions In Hindi | उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान

प्रश्न -1 उत्तर प्रदेश में 1857 की क्रांति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ ?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
उत्तर – (B) मेरठ

प्रश्न -2 उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1529 ई.
(B) 1554 ई.
(C) 1527 ई.
(D) 1524 ई.
उत्तर – (C) 1527 ई.

प्रश्न -3 उत्तर प्रदेश में मुगलकालीन लाल किला कहाँ पर स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) आगरा
उत्तर – (D) आगरा

प्रश्न -4 उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है ?
(A) लखनऊ में
(B) गाजियाबाद में
(C) वाराणसी में
(D) कानपुर में
उत्तर – (D) कानपुर में

प्रश्न -5 उत्तर प्रदेश का छोलिया नृत्य-गति किस जाती में प्रचलित है ?
(A) पासी
(B) धोबी
(C) कहार
(D) राजपूत
उत्तर – (D) राजपूत

प्रश्न -6 उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है ?
(A) मिर्जापुर
(B) बाँदा
(C) हमीपुर
(D) ललितपुर
उत्तर – (D) ललितपुर

प्रश्न -7 उत्तर प्रदेश में यूरेनियम के भंडार कहाँ पाए जाते है ?
(A) ललितपुर
(B) बांदा
(C) हमीरपुर
(D) मिर्जापुर
उत्तर – (A) ललितपुर

प्रश्न -8 उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है ?
(A) ऊपरी गंगा नहर
(B) शारदा नहर
(C) आगरा नहर
(D) निचली गंगा नहर
उत्तर – (B) शारदा नहर

प्रश्न -9 उत्तर प्रदेश में वनों को प्रशासनिक दृष्टि से कितने भागों में बांटा गया है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7
उत्तर – (C) 6

प्रश्न -10 प्रसिद्ध आनंद भवन प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) मरेठ
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) लखनऊ
उत्तर – (C) इलाहाबाद

प्रश्न -11 उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?
(A) बरेली
(B) सहारनपुर
(C) मिर्जापुर
(D) मुरादाबाद
उत्तर – (A) बरेली

प्रश्न -12 उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक लम्बी नहर है ?
(A) निचली गंगा नहर
(B) केन नहर
(C) शारदा नहर
(D) घाघरा नहर
उत्तर – (C) शारदा नहर

प्रश्न -13 उत्तर प्रदेश में सबसे बांध कौन-सा है ?
(A) मेजा
(B) राम गंगा
(C) रिहन्द
(D) माता-टीला
उत्तर – (B) राम गंगा

प्रश्न -14 कुंभ के बाद उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौन-सा है ?
(A) देवी पाटन मेला
(B) बटेश्वर मेला
(C) नौचंदी मेला
(D) मानेश्वर मेला
उत्तर – (C) नौचंदी मेला

प्रश्न -15 उत्तर प्रदेश में तेलशोधक कारखाना किस स्थान पर है ?
(A) मथुरा
(B) कानपुर
(C) गाजियाबाद
(D) आगरा
उत्तर – (A) मथुरा

प्रश्न -16 उत्तर प्रदेश के किस नगर में भारत का सबसे प्राचीन संग्रहालय स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) मथुरा
(D) लखनऊ
उत्तर – (D) लखनऊ

प्रश्न -17 उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय की खण्डपीठ कहाँ पर है ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) सहारनपुर
(D) कानपुर
उत्तर – (B) लखनऊ

प्रश्न -18 उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लघु उद्योग किस नगर में हैं ?
(A) आगरा में
(B) मेरठ में
(C) कानपुर में
(D) अलीगढ़ में
उत्तर – (A) आगरा में

प्रश्न -19 उत्तर प्रदेश में समसपुर पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
(A) उन्नाव
(B) गाजियाबाद
(C) गोण्डा
(D) रायबरेली
उत्तर – (D) रायबरेली

प्रश्न -20 विश्व का सबसे बड़ा कुम्भ मेला उत्तर प्रदेश के किस शहर में लगता है ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) बहराइच
(D) वाराणसी
उत्तर – (A) इलाहाबाद

प्रश्न -21 उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर एडेड डिजाइनिंग परियोजना का केंद्र स्थित है ?
(A) आगरा में
(B) लखनऊ में
(C) कानपुर में
(D) इलाहाबाद में
उत्तर – (B) लखनऊ में

प्रश्न -22 बेतवा नदी उत्तर प्रदेश के किस स्थान के निकट यमुना नदी से मिलती है ?
(A) बदायूं
(B) हमीरपुर
(C) आगरा
(D) पीलीभीत
उत्तर – (B) हमीरपुर

प्रश्न -23 उत्तर प्रदेश में सबसे ऊँचा बांध कौन-सा है ?
(A) मेजा
(B) माता-टीला
(C) राम-गंगा
(D) रिहन्द
उत्तर – (C) राम-गंगा

प्रश्न -24 सारनाथ में किस सम्राट का प्रसिद्ध स्तम्भ स्थित है ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) अशोक
(D) कुमारगुप्त
उत्तर – (D) कुमारगुप्त

प्रश्न -25 उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकगीत कौन सा है ?
(A) कजरी
(B) बिरहा
(C) आल्हा
(D) रसिया
उत्तर – (D) रसिया

प्रश्न -26 प्रसिद्ध चंद्रिका देवी का मंदिर प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) ललितपुर
(D) गोरखपुर
उत्तर – (A) लखनऊ

प्रश्न -27 अकबर ने फतेहपुर सिकरी को अपनी राजधानी कब बनाया था ?
(A) 1885 ई. में
(B) 1560 ई. में
(C) 1574 ई. में
(D) 1505 ई. में
उत्तर – (C) 1574 ई. में

प्रश्न -28 स्कूल ऑफ़ पेपर टेक्नोलॉजी प्रदेश में कहाँ पर स्थित है ?
(A) मुरादाबाद
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) सहानपुर
उत्तर – (D) सहानपुर

प्रश्न -29 उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आनंद शुक्ला का संबंध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) नौकायन
(C) तैराकी
(D) क्रिकेट
उत्तर – (D) क्रिकेट

प्रश्न -30 उत्तर प्रदेश में ‘आयुध उपस्कर कारखाना’ किस स्थान पर है?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) हजरतपुर
(D) रेनूकूट
उत्तर – (C) हजरतपुर

प्रश्न -31 निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस नगर में कांच का कारखाना नहीं है?
(A) मथुरा
(B) बहजोई
(C) फिरोजाबाद
(D) सासनी
उत्तर – (A) मथुरा

प्रश्न -32 उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद नगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कांच उद्योग
(B) पीतल के बर्तन उद्योग
(C) कैंची उद्योग
(D) जरी उद्योग
उत्तर – (B) पीतल के बर्तन उद्योग

प्रश्न -33 उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर ग्राण्ट ट्रंक रोड’ के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) अलीगढ
(D) इलाहाबाद
उत्तर – (B) लखनऊ

प्रश्न -34 इनमें से कौनसा प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
उत्तर – (B) पंजाब

प्रश्न -35 उत्तर प्रदेश में दूरसंचार का आरम्भ कब हुआ?
(A) मार्च, 1890
(B) जून, 1910
(C) अप्रैल, 1877
(D) मार्च, 1854
उत्तर – (D) मार्च, 1854

प्रश्न -36 उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?
(A) जनवरी, 1960
(B) दिसम्बर, 1950
(C) फरवरी, 1956
(D) फरवरी, 1955
उत्तर – (D) फरवरी, 1955

प्रश्न -37 उत्तर प्रदेश में ‘बौद्ध संग्रहालय’ कहां पर स्थित है?
(A) कानपुर
(B) बनारस
(C) कुशीनगर, पड़रौना
(D) झांसी
उत्तर – (C) कुशीनगर, पड़रौना

प्रश्न -38 उत्तर प्रदेश में ‘कबीर मेले’ का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है?
(A) मेरठ में
(B) आगरा में
(C) बस्ती मे मगहर नामक स्थान पर
(D) अलीगढ में
उत्तर – (C) बस्ती मे मगहर नामक स्थान पर

प्रश्न -39 उत्तर प्रदेश में ‘रजा लाइब्रेरी’ कहां पर स्थित है?
(A) रामपुर
(B) बरेली
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
उत्तर – (A) रामपुर

प्रश्न -40 द्वारकाधीश का प्रसिद्ध मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
(A) आगरा
(B) वृन्दावन
(C) वाराणसी
(D) मथुरा
उत्तर – (D) मथुरा

प्रश्न -41 उत्तर प्रदेश में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहां पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) जौनपुर
उत्तर – (C) फतेहपुर सीकरी

प्रश्न -42 निम्न में से किसने सितार का अविष्कार किसने किया था?
(A) जहांगीर
(B) अकबर
(C) अमीर खुसरो
(D) शाहजहां
उत्तर – (C) अमीर खुसरो

प्रश्न -43 उत्तर प्रदेश विधान परिषद, विधानमण्डल का कौन सा सदन कहलाता है?
(A) प्रथम सदन
(B) द्वितीय सदन
(C) उच्च सदन
(D) निम्न सदन
उत्तर – (C) उच्च सदन

प्रश्न -44 उत्तर प्रदेश जिला पंचायत का कार्यकाल कितना है?
(A) 6 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 10 वर्ष
उत्तर – (C) 5 वर्ष

प्रश्न -45 गंगा के ऊपरी मैदानी भाग की जलवायु कैसी है?
(A) गर्म
(B) गर्म और आर्द्र
(C) शुष्क
(D) आर्द्र
उत्तर – (B) गर्म और आर्द्र

प्रश्न -46 उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) अरब सागर
उत्तर – (A) बंगाल की खाड़ी

प्रश्न -47 गण्डक नदी का उदगम स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) गण्डक हिमनद
(B) गंगोत्री हिमनद
(C) त्रिशूली हिमनद
(D) मुस्टोंग हिमनद
उत्तर – (D) मुस्टोंग हिमनद

प्रश्न -48 उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई?
(A) 12 अप्रैल,1920
(B) 4 जनवरी, 1920
(C) 14 मार्च,1920
(D) 1 मई,1920
उत्तर – (D) 1 मई,1920

प्रश्न -49 गंगा नदी में पाई जाने वाली डाल्फिन मछली को किस अभयारण्य में देखा जा सकता है?
(A) मोतीचूर अभयारण्य
(B) रामपुर अभयारण्य
(C) रानीपुर अभयारण्य
(D) चन्द्रप्रभा अभयारण्य
उत्तर – (B) रामपुर अभयारण्य

प्रश्न -50 बिरोज व तारपीन का तेल बनाने के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाता है?
(A) साल की राल
(B) शीशम की राल
(C) खैर की राल
(D) चीड़ की राल
उत्तर – (D) चीड़ की राल

प्रश्न -51 ‘गोविन्द बल्लभ सागर परियोजना’ निम्नलिखित में से कहां पर स्थित है?
(A) झांसी-बेतवा
(B) मिर्जापुर-पिपरी
(C) बुलन्दशहर-नरौरा
(D) मिर्जापुर-देवप्रयाग
उत्तर – (B) मिर्जापुर-पिपरी

प्रश्न -52 उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के आदिवासियों द्वारा कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(A) देवी नृत्य
(B) छपेली नृत्य
(C) पाई डण्डा नृत्य
(D) करमा नृत्य
उत्तर – (D) करमा नृत्य

प्रश्न -53 थारु जनजाति में कैसी परिवार प्रथा है?
(A) दोनों में से कोई नहीं
(B) संयुक्त प्रथा
(C) सीमित प्रथा
(D) दोनों प्रकार की प्रथाएं
उत्तर – (B) संयुक्त प्रथा

प्रश्न -54 उत्तर प्रदेश के पं. रविशंकर निम्नलिखित में से किससे संबंधित थे?
(A) सारंगी वादन
(B) सितार वादन
(C) तबला वादन
(D) शहनाई वादन
उत्तर – (B) सितार वादन

प्रश्न -55 विश्व-प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) लखनऊ
(D) फतेहपुर सीकरी
उत्तर – (A) आगरा

प्रश्न -56 ‘राजकीय चर्म संस्थान’ उत्तर प्रदेश के किस दो नगरों में स्थित है?
(A) गोरखपुर-मथुरा
(B) कानपुर-मेरठ
(C) कानपुर-आगरा
(D) आगरा-बरेली
उत्तर – (C) कानपुर-आगरा

प्रश्न -57 उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध खिलाड़ी कु. वीणा भूषण किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) तैराकी
(B) बैडमिंटन
(C) एथलेटिक्स
(D) टॆबल टेनिस
उत्तर – (D) टॆबल टेनिस

प्रश्न -58 स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री किस प्रदेश से थे?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
उत्तर – (C) उत्तर प्रदेश

प्रश्न -59 उत्तर प्रदेश में मत्स्य पालन का शुभारम्भ कब हुआ?
(A) 1955 में
(B) 1944 में
(C) 1942 में
(D) 1947 में
उत्तर – (B) 1944 में

प्रश्न -60 उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) अरब सागर
उत्तर – (A) बंगाल की खाड़ी

हम आशा करते है की आपको UP Police Gk In Hindi उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

ये भी पढ़ें

Leave a comment