Chemistry Gk Questions In Hindi | रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

आज के इस लेख में हम आपके लिए Chemistry Gk Questions In Hindi रसायन विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आएं हैं। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो यह रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाले है और इस लेख में हमने Top 100+ Chemistry Gk के महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया है जो पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। और आगे भी पूछे जाने की संभावना है तो आप इन सभी प्रश्नों को लास्ट तक जरुर पढ़े।

Chemistry Gk Questions In Hindi

Chemistry Gk Questions In Hindi | रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान हिन्दी में

प्रश्न .1 न्यूट्रॉन की खोज की थी?
(A) चैडविक ने
(B) रदरफोर्ड ने
(C) नील्स बोर ने
(D) न्यूटन ने

उत्तर- (A) चैडविक ने

प्रश्न 2. पदार्थ का ठोस से द्रव में बदलने को क्या कहते हैं?
(A) पिंडन
(B) गलन
(C) गलनांक
(D) क्वथनांक

उत्तर- गलन

प्रश्न 3. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी?
(A) रदरफोर्ड
(B) हेनरी बेकेरल
(C) रोएंटजेन
(D) आइंस्टीन

उत्तर- (B) हेनरी बेकेरल

प्रश्न 4. रेडियम की खोज किसने की थी?
(A) एलबर्ट आइनस्टाइन
(B) मैरी क्युरी
(C) पावेल सिच्लिंग
(D) आर.ए. मिल्लिकन

उत्तर- (B) मैरी क्युरी

प्रश्न 5. समुद्र के पानी से कौन सी धातु निकली जाती है?
(A) पोटैशियम
(B) मैगनीशियम
(C) एल्युमीनियम
(D) बेरिलियम

उत्तर- (B) मैगनीशियम

प्रश्न 6. सीमेंट की खोज किसने की?
(A) अगासिट
(B) एलबटर्स मैगनस
(C) जोसेफ आस्पदिन
(D) जैनसीन

उत्तर- (C) जोसेफ आस्पदिन

प्रश्न 7. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 9

उत्तर- (C) 7

प्रश्न 8. पोट्रॉन का खोज किस वैज्ञानिक ने किया था?
(A) रदरफोर्ड
(B) न्यूटन
(C) आर्कमिडीज
(D) नील बोहर

उत्तर- (A) रदरफोर्ड

प्रश्न 9. इलेक्ट्रान की खोज का अविष्कार किस वैज्ञानिक ने किया था?
(A) आर्कमिडीज
(B) रदरफोर्ड
(C) नील बोहर
(D) जे.जे. थोमसन

उत्तर- (D) जे.जे. थोमसन

प्रश्न .10 बॉक्साइट किसका अयस्क है?
(A) सीसा
(B) एल्युमिनियम
(C) जिंक
(D) कॉपर

उत्तर- (B) एल्युमिनियम

प्रश्न .11 निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?
(A) चूने का पत्थर
(B) पिच ब्लेड
(C) मोनजाइट रेत
(D) हेमाटाइड

उत्तर- (D) हेमाटाइड

प्रश्न .12 पेनिसिलिन का आविष्कार किसने किया था?
(A) विलियम हार्वे
(B) लुइस पाश्चर
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) एडवर्ड जेनर

उत्तर- (C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

प्रश्न .13 टूटी हड्डी को जोड़ने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) सफेद सीमेंट
(B) सफेद लेड
(C) जिंक ऑक्साइड
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

उत्तर- (D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

प्रश्न .14 वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मार्श गैस
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

उत्तर- (B) कार्बन मोनोऑक्साइड

प्रश्न .15 ठोस कपूर से वाष्प बनने की क्रिया को कहते हैं?
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) पिघलना
(D) उर्ध्वपातन

उत्तर- (D) उर्ध्वपातन

प्रश्न .16 भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदाई प्रमुख प्रदूषक कौन सा था?
(A) मिथाइल आइसोसायनेट
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(D) क्लोरीन

उत्तर- (A) मिथाइल आइसोसायनेट

प्रश्न .17 पानी का अधिकतम घनत्व होता है?
(A) -1°C
(B) 0°C
(C) 4°C
(D) 100°C

उत्तर- (C) 4°C

प्रश्न .18 रेडियो सक्रियता की परिघटना की खोज किसने की थी?
(A) मेरी क्यूरी
(B) पियरे क्यूरी
(C) हेनरी बेकरल
(D) जे. जे. थामसन

उत्तर- (C) हेनरी बेकरल

प्रश्न 19. ब्रह्मांड में सबसे सर्वप्रथम उत्पन्न होने वाला तत्व किसे कहते है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरीन

उत्तर- हाइड्रोजन

प्रश्न 20. कंप्यूटर चिप बनाने को किस काम में लिया जाता है?
(A) सिलिकान
(B) फास्फोरस
(C) टंगस्टन
(D) प्लास्टिक सल्फर

उत्तर- सिलिकान

प्रश्न 21. निम्मलिखित में कौन सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन

उत्तर- (A) हाइड्रोजन

प्रश्न .22 चूना पत्थर का रासायनिक नाम है?
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) कैल्शियम ऑक्साइड
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम सल्फेट

उत्तर- (C) कैल्शियम कार्बोनेट

प्रश्न .23 नीला थोथा है?
(A) कॉपर सल्फेट
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) आयरन सल्फेट
(D) सोडियम सल्फेट

उत्तर- (A) कॉपर सल्फेट

प्रश्न .24 निम्न में से कौन ग्रीन हाउस प्रभाव पर ज्यादा असर डालता है?
(A) ओजोन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) जलवाष्प

उत्तर- (C) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 25. परमाणु रिएक्टर में प्रयुक्त ईधन है一
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) युरेनियम
(D) जलने वाली गैसे

उत्तर- (C) युरेनियम

प्रश्न 26. परमाणु के संयोजक क्षमता रखने को क्या कहते हैं?
(A) संयोजकता
(B) परमाणु कक्ष
(C) उत्प्रेरकता
(D) परमाणु संख्या

उत्तर- संयोजकता

प्रश्न 27. सिक्के बनाने की किस धातु में तांबे के साथ अन्य धातु को भी मिलाया जाता है?
(A) टिन
(B) फास्फोरस
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- टिन

प्रश्न 28. बर्तनों की सफाई के लिए किस रसायन पदार्थ का उपयोग करते हैं?
(A) अमोनिया
(B) अमोनियम क्लोराइड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सिलिका सिलिका

उत्तर- अमोनियम क्लोराइड

प्रश्न 29. इलेक्ट्रान की खोज किस वर्ष में हुई?
(A) 1897 ई०
(B) 1890 ई०
(C) 1888 ई०
(D) 1895 ई०

उत्तर- (A) 1897 ई०

प्रश्न 30. रक्त का pH मान कितना होता है?
(A) 5.0
(B) 6.4
(C) 7.4
(D) 8.0

उत्तर- (C) 7.4

प्रश्न 31. दूध का pH मान कितना होता है?
(A) 5.2
(B) 6.6
(C) 6.7
(D) 6.9

उत्तर- (B) 6.6

प्रश्न .32 निम्न में से कौन सामान्य ताप पर द्रव्य है?
(A) सीसा
(B) पारा
(C) निकेल
(D) टीन

उत्तर- (B) पारा

प्रश्न .33 पृथ्वी के ऊपर की सतह ओजोन की परत किससे बचाव करती है?
(A) एक्स-रे से
(B) पराबैंगनी किरणों से
(C) गामा किरणों से
(D) अवरक्त किरणों से

उत्तर- (B) पराबैंगनी किरणों से

प्रश्न .34 निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?
(A) हेनरिक हर्टज
(B) एच. सी. यूरे
(C) जी मेंडल
(D) जोसेफ प्रीस्टले

उत्तर- (B) एच. सी. यूरे

प्रश्न 35. द्रव जिस ताप पर उबलता है उसे क्या कहते हैं?
(A) गलनांक
(B) क्वथनांक
(C) वाष्पन
(D) उक्त कोई नहीं

उत्तर- क्वथनांक

प्रश्न 36. कपड़ों से वसा का दाग हटाने में प्रयोग करते हैं?
(A) अमोनिया
(B) गंधक
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) नमक का अम्ल

उत्तर- अमोनिया

प्रश्न 37. गामा किरणें किसे कहते हैं?
(A) श्रण आवेशित
(B) धन आवेशित
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- उदासीन

प्रश्न 38. पिटवा लोहे का उपयोग किसमें किया जाता है?
(A) तार बनाने में
(B) किले बनाने में
(C) जंजीरे बनाने में
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

प्रश्न 39. परमाणु इलेक्ट्रॉन त्यागने पर क्या हो जाते हैं?
(A) धन आवेशित
(B) श्रण आवेशित
(C) उदासीन
(D) अधिक सक्रिय

उत्तर- धन आवेशित

प्रश्न 40. सोडियम की खोज किसने की थी?
(A) हम्फ्री डेवी
(B) विलियम हेनरी फॉक्स
(C) नील बोहर
(D) कार्ल बेंज

उत्तर- (A) हम्फ्री डेवी

प्रश्न 41. pH का मान का निर्धारण (Determine) किसने किया?
(A) एंटोनी लेवोजियर
(B) जोसफ प्रिस्टले
(C) हेनरी कैवेडिन्श
(D) सोरेन पिडर (Soren Peder)

उत्तर- (D) सोरेन पिडर (Soren Peder)

प्रश्न 42. लिमोनाइट किस धातु अयस्क से मिलकर बना है?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) चांदी
(D) सोना

उत्तर- लोहा

प्रश्न 43. किस गैस को उसकी ठोस अवस्था में शुष्क (dry) बर्फ भी कहा जाता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

उत्तर- (A) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 44. निम्मलिखित में से रडियोसक्रियता किसका गुण है?
(A) नाभिक (Nucleus)
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन

उत्तर- (A) नाभिक (Nucleus)

प्रश्न 45. रेडियम की खोज किसने की थी?
(A) आइंस्टाइन ने
(B) हेनरी बैक्वेरेल ने
(C) वेदर फॉर नेम
(D) मैडम क्यूरी ने

उत्तर- मैडम क्यूरी ने

प्रश्न 46. हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक (Nucleus) को क्या कहते है?
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोट्रॉन
(C) इलेक्ट्रान
(D) पोजिट्रोन

उत्तर- (B) प्रोट्रॉन

प्रश्न 47. निम्न में से कौन सा विद्युत कुचालक है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) फेरम
(D) कॉपर

उत्तर- हीरा

प्रश्न 48. गामा किरणों की क्या भेदन क्षमता होती है?
(A) नहीं होती है
(B) सामान्य होती है
(C) बहुत अधिक होती है
(D) बहुत न्यून होती है

उत्तर- बहुत अधिक होती है

प्रश्न 49. कैथोड के किरणों में क्या पाया जाता है?
(A) केवल द्रव्यमान (Mass)
(B) केवल आवेश (Charge)
(C) द्रव्यमान तथा आवेश दोनों
(D) न तो द्रव्यमान और न ही आवेश

उत्तर- (C) द्रव्यमान तथा आवेश दोनों

प्रश्न 50. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाता हैं?
(A) क्षारक
(B) क्षार
(C) संक्षारण
(D) क्षरण

उत्तर- क्षार

प्रश्न 51. किसी भी परमाणु में इलेक्ट्रॉन को प्रथम कक्ष को क्या कहते हैं?
(A) K
(B) L
(C) M
(D) N

उत्तर . K

प्रश्न 52. तांबे के प्रमुख अयस्क को कहते हैं?
(A) मेलेकाइट
(B) हेमेटाइट
(C) लिमोनाइट
(D) मेलाकाइट ग्रीन

उत्तर- मेलाकाइट ग्रीन

प्रश्न 53. पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत’ (Atomic Theory) किसने स्थापित किया था?
(A) एवोगाद्रो
(B) डॉल्टन
(C) न्यूटन
(D) पास्कल

उत्तर- (B) डॉल्टन

प्रश्न 54. लोहे में किस प्रकार के पानी में जल्दी जंग लगता है?
(A) वर्षा के जल में
(B) समुद्र के जल में
(C) आसुत के जल में
(D) नदी के जल में

उत्तर- (B) समुद्र के जल में

प्रश्न 55. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रान की संख्या कितनी होती है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 18

उत्तर- (A) 10

प्रश्न 56. निम्मलिखित में से स्टेलेस स्टील कौन सा तत्व नही पाया जाता है?
(A) आयरन
(B) टंग्स्टन
(C) क्रोमियम
(D) निकेल

उत्तर- (B) टंग्स्टन

प्रश्न 57. लोहे का सबसे शुद्ध वाणिज्यिक (Commercial) रूप क्या है?
(A) कच्चा लोहा
(B) इस्पात
(C) जंगरोधी इस्पात
(D) पिटवा लोहा

उत्तर- (D) पिटवा लोहा

प्रश्न .58 वायु में कौन सी नोबल गैस नहीं होती है?
(A) हिलियम
(B) नियॉन
(C) ऑर्गन
(D) रेडान

उत्तर- (D) रेडान

प्रश्न .59 दूध है?
(A) पायस
(B) निलंबन
(C) फोम (Foam)
(D) जेल (Gell)

उत्तर- (A) पायस

प्रश्न 60. किस प्रक्रिया में इलेक्ट्रान का लाभ होता है?
(A) अपघटन
(B) अवकरण
(C) ऑक्सीकरण
(D) संशोधन

उत्तर- अवकरण

प्रश्न 61. सोडियम अयस्क क्या है?
(A) पाइरुलोटाइट
(B) जिंकाइट
(C) ब्राइन
(D) गेलेना

उत्तर- ब्राइन

प्रश्न 62. आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या कितनी होती हैं?
(A) 18
(B) 7
(C) 05
(D) 15

उत्तर- 7

प्रश्न 63. कार्बन किस युक्त का पदार्थ है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) फुलरीन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

प्रश्न 64. मधुमक्खी के जहर में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
(A) एसिटिक
(B) गंधक
(C) हाइड्रोक्लोरिक
(D) फार्मिक

उत्तर- गंधक

प्रश्न 65. पानी में घुली हुई कौन सी गैस उसे क्षारीय (Alkaline) बनाती है?
(A) अमोनिया
(B) हाइड्रोजन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर- (A) अमोनिया

प्रश्न 66. धातुओ का राजा किसे कहा जाता है?
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) लोहा
(D) एल्युमीनियम

उत्तर- (B) सोना

प्रश्न .67 लेंस किससे बनता है?
(A) पाइरेक्स कांच
(B) फ्लिंट कांच
(C) साधारण कांच
(D) कोबाल्ट कांच

उत्तर- (B) फ्लिंट कांच

प्रश्न .68 निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न .69 जंग लगने पर लोहे का भार –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) बढ़ता है

प्रश्न .70 सूर्य से आने वाली पराबैंगनी विकिरण किस परत के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश नहीं कर पाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ओजोन
(D) हीलियम

उत्तर- (C) ओजोन

प्रश्न .71 रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन है?
(A) पराबैंगनी किरणों का
(B) अल्फा, बीटा तथा गामा विकिरण का
(C) रेडियो तरंगें
(D) अवरक्त तरंगे

उत्तर- (B) अल्फा, बीटा तथा गामा विकिरण का

प्रश्न .72 निम्न में से कौन सा लोह-अयस्क है?
(A) बॉक्साइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) लिग्नाइट
(D) नाइट्राइट

उत्तर- (B) मैग्नेटाइट

प्रश्न .73 फ्यूज तार किससे बनती है?
(A) टिन और तांबे की मिश्र धातु
(B) टिन और सीसा की मिश्र धातु
(C) टिन और एल्युमिनियम की मिश्र धातु
(D) निकेल और क्रोमियम की मिश्र धातु

उत्तर- (B) टिन और सीसा की मिश्र धातु

प्रश्न .74 रेडियो सक्रियता का यूनिट है?
(A) एगस्ट्रम
(B) केंडला
(C) फर्मी
(D) क्यूरी

उत्तर- (D) क्यूरी

प्रश्न .75 निम्नलिखित में से कौन-सा एक जिप्सम का रासायनिक सूत्र है?
(A) Ca2 SiO4
(B) CaSO4 .2H2O
(C) CaO
(D) CaSO4 .3H2O

उत्तर- (B) CaSO4 .2H2O

प्रश्न .76 सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया माना जाता है?
(A) लाईम
(B) सोड़ा
(C) ग्लास
(D) क्वार्ट्ज

उत्तर- (B) सोड़ा

प्रश्न .77 निम्न में से कौन सा विद्युत का चालक है?
(A) रबर
(B) शुद्ध जल
(C) लवण जल
(D) बेंजीन

उत्तर- (C) लवण जल

प्रश्न .78 निम्न में से कौन सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदाई है?
(A) केवल ऑक्सीजन
(B) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
(D) केवल मीथेन

उत्तर- (C) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन

प्रश्न 79. परमाणु धन आवेशित द्रव्यमान का बना होता है, यह बताया जाता हैं?
(A) थामसन
(B) डाल्टन
(C) रदरफोर्ड
(D) क्यूरी

उत्तर- थामसन

प्रश्न 80. आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या कितनी होती हैं?
(A) 7
(B) 18
(C) 35
(D) 28

उत्तर- 18

प्रश्न 81. ढलवा लोहे की विशेषता क्या होती है?
(A) कठोरता
(B) भंगुरता
(C) शीघ्र गलने वाला
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

प्रश्न 82. पिंडन क्या कहलाता है?
(A) ठोस का द्रव में बदलना
(B) द्रव का ठोस में बदलना
(C) गैस का द्रव में बदलना
(D) मोम का जलना

उत्तर- द्रव का ठोस में बदलना

प्रश्न 83. निम्न में से कौन सा प्रबल अम्लीय होता हैं?
(A) pH = 7
(B) pH = 14
(C) pH = 0
(D) pH = 3

उत्तर- pH = 0

प्रश्न 84. पोटेशियम तत्व का प्रतीक क्या है?
(A) P
(B) K
(C) Pt
(D) F

उत्तर- K

प्रश्न 85. न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है?
(A) विखनडनीय पदार्थ
(B) मॉडरेटर
(C) नियंत्रण छड
(D) शीतल प्रणाली

उत्तर- (B) मॉडरेटर

प्रश्न 86. निम्मलिखित में से कौन सा उर्ध्वपातज नही है?
(A) कपूर
(B) नेफ्थलीन
(C) फिटकरी
(D) अमोनियम क्लोराइड

उत्तर- (C) फिटकरी

प्रश्न 87. कार्बन के नाभिक (nucleus) में किनते पोट्रॉन होते है?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 20

उत्तर- (A) 6

प्रश्न 88. द्रव्यमान (Mass) संख्या किसका योग है?
(A) केवल प्रोट्रॉन
(B) इलेक्ट्रान और प्रोट्रॉन
(C) इलेक्ट्रान और न्यूट्रॉन
(D) प्रोट्रॉन और न्यूट्रोन

उत्तर- (D) प्रोट्रॉन और न्यूट्रोन

प्रश्न 89. कौन सी धातु सामान्य तापमान पर तरल (liquid) रूप में रहता है?
(A) ब्रोमाइट
(B) पारा (Mercury)
(C) कैडमियम
(D) कांच

उत्तर- (B) पारा (Mercury)

प्रश्न 90. निम्मलिखित में से कौन सा एक अक्रिय (Inert) गैस नही है?
(A) रेडॉन (Radon)
(B) ऑर्गन (Argon)
(C) कार्बन (Carbon)
(D) नियॉन (Neon)

उत्तर- (C) कार्बन (Carbon)

प्रश्न 91. सोने के लेटिन का नाम क्या है?
(A) फेरम
(B) ओरम
(C) केलियम
(D) अर्जेंटम

उत्तर- ओरम

प्रश्न 92. निम्न में से किसके अणु स्वतंत्र अवस्था में मिलते हैं?
(A) हिलियम
(B) आर्गन
(C) निओन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

प्रश्न 93. परमाणु संरचना (Atomic Structure) का मॉडल किसने विकसित किया था?
(A) एल्फ्रेड नोबेल
(B) फैराडे
(C) बोहर तथा रदरफोर्ड
(D) वोल्टा

उत्तर- (C) बोहर तथा रदरफोर्ड

प्रश्न 94. प्रोट्रॉन के चार्ज पर किसका चार्ज बराबर होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) पोजीट्रॉन
(D) इनमे से कोई नही

उत्तर- (C) पोजीट्रॉन

प्रश्न 95. आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियां किसे कहते हैं?
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) आयत
(D) लाइन

उत्तर- आवर्त

प्रश्न 96. थायराइड ग्रंथि की जांच में कौनसा रेडियो एक्टिव पदार्थ होता है?
(A) रेडियो आयोडीन 131
(B) कोबाल्ट 60
(C) रेडियो फास्फोरस 32
(D) मोबाइल 58

उत्तर- रेडियो आयोडीन 131

प्रश्न 97. स्टील में विशेषता प्रदान करने के लिए उसमें कौनसी धातु भी मिलाई जाती है?
(A) निकल
(B) टंगस्टन
(C) मैगनींज
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

प्रश्न .98 वाटर गैस किसका मिश्रण होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन

उत्तर- (C) कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन

प्रश्न .99 निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(B) मिथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

उत्तर- (D) नाइट्रोजन

प्रश्न 100. ऊष्मा उत्पन्न में होती है?
(A) ऊष्माक्षेपी क्रिया में
(B) ऊष्माशोषी क्रिया में
(C) मंद क्रिया में
(D) तीव्र क्रिया में

उत्तर- ऊष्माक्षेपी क्रिया में

प्रश्न 101. धातुओं के प्रमुख गुण होते हैं-
(A) तन्यता
(B) आघातवर्धनीयता
(C) ताप चालकता
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

हम आशा करते है की आपको रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

ये भी पढ़ें

Leave a comment